जयपुरः राजस्थान क्रिकेट RCA एडहॉक कमेटी के 'इगो' में फंस चुकी है. कन्वीनर व कमेटी के सदस्यों में अनबन चल रही है. छोटे-छोटे मुद्दों से शुरू हुआ विवाद अब खाई बन चुका है. ऐसे में अब जरूरत है किसी दमदार 'मध्यस्थ' की जो कमेटी के सभी सदस्यों का आपस में बैठाकर विवाद निपटा सके.
वैभव गहलोत वाली कार्यकारिणी को भंग करके कमेटी बनाई थी. मौजूदा सरकार ने कई बार RCA में एडहॉक कमेटी बना दी. लेकिन कमेटी के गठन के साथ ही 'पॉवर पॉलिटिक्स' शुरू हो जाती है. यही कारण है कि अब एडहॉक कमेटी के गहराते विवाद को खत्म करने की जरूरत है. वरना बीसीसीआई किसी भी वक्त आरसीए को सस्पेंड कर सकती है.