Rajasthan Election 2023: अब आ रही एक चौंकाने वाली खबर, गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत में हो सकता सीधा मुकाबला !..तो इसके पीछे है एक बड़ा मैसेज

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत में सीधा मुकाबला हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्रों में इसे भाजपा आलाकमान का एक साहसिक फैसला माना जा रहा है. क्योंकि पिछले 25 साल से पांच बार से गहलोत लगातार सरदारपुरा से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 

ऐसे में अब यदि सचमुच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मैदान में उतरे तो फिर इसके पीछे एक बड़ा मैसेज है कि भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ही होंगे. वैसे भी आलाकमान चार वर्ष से उन्हें Groom करता रहा है और शेखावत एक SHADOW CHIEF MINISTER की भूमिका निभाते रहे हैं. अब सबसे अहम सवाल यह कि क्या शेखावत सचमुच गहलोत को हरा देंगे उनकी धरती जोधपुर पर ही? इस बीच एक बार फिर से 5 सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है.