जयपुर: राजस्थान में कोल्ड वेव के कारण अब जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. उत्तरी सर्द हवाएं चलने से दिन में ठिठुरन, सुबह और शाम गलन होने लग गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 2 से 3 डिग्री और रात का पारा लुढ़का है. राजस्थान के 10 शहरों में 5 डिग्री से नीचे पारा आ गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं है. 11 शहरों में अगले 4 दिन शीतलहर का येलो अलर्ट रहेगा किया गया है. उदयपुर, अजमेर, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में सर्दी का ज्यादा असर दिखेगा. रैवासा झील क्षेत्र में रेत के टीलों पर बर्फ जमने से कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.
सर्द हुई अरावली की वादियां:
अरावली के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. इन दिनों माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज भी तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नजदीक रहने की संभावना है. कड़ाके की सर्दी के चलते कई इलाकों में ओस की बूंदे हुई बर्फ में तब्दील हो गईं. माउंट आबू और आसपास के इलाकों में आज भी तापमान लगभग माइनस एक डिग्री रहने का अनुमान है. कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की सर्दी के चलते विद्यार्थियों को खासी परेशानी हो रही है. सर्दी के चलते गर्म कपड़ों में लोग लिपटे नजर आ रहे हैं. वहीं अलाव एवं हीटर जलाकर सर्दी से बचने के जतन किए जा रहे हैं.
राजस्थान मे सबसें ठंडा फतेहपुर शेखाावाटी:
फतेहपुर शेखाावाटी जिले में लगातार तीसरें दिन तापमान जमाव बिंदु नीचे रहा. शुक्रवार को रात का पारा माइनस 1 डिग्री व गुरुवार माइनस 1.5 डिग्री रहा और फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. इससे आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है और दिनचर्या प्रभावित हो रही है. कई क्षेत्रों में हल्की धुंध भी छाई हुई है. फिलहाल अगले दो दिन पारा जमाव बिंदु के करीब रहने का अनुमान है. दोपहर के समय भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर है.
तेज सर्दी से बढ़ी ठिठुरनः
पाली के तखतगढ़ में तेज सर्दी से ठिठुरन बढ़ी है. उत्तरी-पूर्वी दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जबकि पारे में गिरावट का दौर जारी है. तखतगढ़ नगर का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री पर आ पहुंचा है. तेज सर्दी से जवाई कमांड के काश्तकारों ने खुशी जताई है.