जयपुर : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नामांकन गिर रहा है. पिछले साल के मुकाबले नामांकन में 1.42 लाख की भारी गिरावट आयी है. पिछले वर्ष 68 हजार सरकारी स्कूलों में 75.47 लाख विद्यार्थियों का नामांकन था. जो 1.42 लाख गिरकर 74.05 लाख पर रह गया है.
जबकि राज्य की निजी स्कूलों में नामांकन फिर से 90 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले वर्ष निजी स्कूलों का नामांकन 89.50 लाख से अधिक था. जो अब निजी स्कूलों का नामांकन बढ़कर 91.43 लाख हो गया है.
हालांकि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है. नामांकन घटने के पीछे एक बड़ा कारण सामने आ रहा है वह है सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के बड़ी संख्या में रिक्त पद पड़े हैं.