जयपुरः राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बांधों में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है. इसी बीच बांधों से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 52.60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.71% पानी आ गया है. प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.81% पानी आ गया है. जबकि इस मानसून अब तक 264 बांध ओवरफ्लो हुए है.
बीसलपुर बांध पर पहली बार चलेगी चादरः
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से बड़ी खबर मिल रही है. मात्र 1 मीटर पानी की आवक के साथ ही बांध पर चादर चलेगी. बांध का वर्तमान जलस्तर 314.50 RL मीटर पहुंचा. बांध में 315.50 RL मीटर पर चादर चलती है. पहली बार होगा जब सितंबर में बांध पर चादर चलेगी. बांध पर पूर्व में छह बार चादर चल चुकी है. सितंबर में भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.बांध में कुल भराव क्षमता का 82.01% पानी आया. त्रिवेणी 2.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.
बारैठा बांध का एक गेट खोलाः
भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बंधबारैठा में पानी की जबरदस्त आवक बनी हुई है. रात्रि को डांग क्षेत्र में अच्छी बारिश से बांध का गेज 28 फीट पहुंच गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 29 फीट है. ऐसे में जल संसाधन विभाग ने बांध बारैठा के गेट खोलने का निर्णय लिया है. बांध का एक गेट खोला गया है. अभी आधा फीट जल की निकासी होगी. बयाना,रूपवास एसडीएम ने अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए है. कुंकद नदी के बहाव क्षेत्र वाले गांवों में अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए गए है.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों से जुड़ी ताजा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) August 31, 2024
प्रदेश में अब तक सामान्य से 52.60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज, प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.71% पानी, प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/2JuUbuaDw9