नौतपा में तपता राजस्थान, प्रदेश में तापमान पहुंचा 44 से 48 डिग्री के बीच, जयपुर में आज गर्मी का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

जयपुरः राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गर्मी का प्रकोप दिन प्रति दिन विकराल रूप ले रहा है नौतपा के चौथे दिन भी आसमान से आग बरस रही है. और लू चल रही है. ऐसे में अब तापमान भी रफ्तार पकड़ने लगा है. दोपहर 2 बजे तक अधिकांश जिलों में तापमान अधिकतम से पार पहुंच गया है. 

प्रदेश में तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है. ऐसे में 20 से ज्यादा जिलों में गर्मी और लू का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. राजधानी जयपुर में आज गर्मी का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. जयपुर शहर का तापमान 46 डिग्री के पार गया है. ऐसे में लू के थपेड़ों से आम जन बेहाल हो गया है. 

श्रीगंगानगर में 48.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. बीकानेर में 48 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 47.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 47 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.