जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट को चार नये न्यायाधीश मिले. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. राष्ट्रपति भवन से चारों एडवोकेट्स के नियुक्ति वारंट जारी हुए. आनंद शर्मा,संदीप शाह,मुकेश राज पुरोहित सहित सुनिल बेनीवाल के नाम की कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दी है.
5 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 34 जज राजस्थान हाईकोर्ट में हैं. अब कुल 38 न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट में हुए है. इस वर्ष में तीसरी बार जजों की नियुक्ति हुई.
जनवरी में तीन न्यायिक अधिकारी,फरवरी में एक एडवोकेट सहित मार्च में आज चार एडवोकेट्स की नियुक्ति हुई है. संभवत: गुरुवार को जोधपुर में शपथ हो सकती है. स्वीकृत 50 पदों में से एक दर्जन पद रिक्त रहेंगे.