VIDEO: देश को सबसे ज्यादा IAS देने में राजस्थान आगे, यूपी के बाद दूसरे पायदान पर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: इस समय ऐसे करीब 400 से ज्यादा IAS हैं जो राजस्थान मूल के हैं और कई राज्यों में सरकारी मशीनरी को संभाल रहे हैं. हाल ही में UPSC के सिविल सेवा के परिणाम से इसमें इजाफा होगा. राजस्थान देश के सर्वोच्च प्रशासनिक ओहदे वाले अधिकारी देनेवाले राज्यों में अब यूपी के बाद देश में दूसरे स्थान पर है. यह तो काफी समय से होता आया है कि देश में टॉप रैंकिंग में आनेवाले IAS में से ज्यादातर राजस्थान कैडर चाहते हैं. इससे आगे अब देश का सर्वोच्च प्रशासनिक ओहदा यानि IAS सेवा पाने वाले अधिकारियों की उपलब्धि पाने वाले राजस्थान मूल के बढ़ते जा रहे हैं.

दस साल पहले सिविल सेवा में यूपी के साथ साथ बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, बंगाल जैसे राज्यों का दबदबा रहता हुआ करता था. हाल के कुछ सालों में राजस्थान के युवाओं ने इससे जुड़े मिथक को तोड़ा है.तीन साल में राजस्थान से 60 आईएएस बने. डीओपीटी के आंकड़ों के अनुसार बीते तीन सालों में राजस्थान से 60 युवाओं को आईएएस पर पोस्टिंग मिली है. इसमें वर्ष 2020 में 22, 2019 में 16 और 2018 में 22 युवा आईएएस बने है. इन तीन सालों में यूपी के बाद सबसे अधिक आईएएस देने वाला राजस्थान राज्य है.

देश के हर कोने में राजस्थान के हैं आईएएस:
इस समय राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में राजस्थान के 399 आईएएस तैनात है.इनमें AGMUT कैडर में 18, आंध्रप्रदेश कैडर में 8, असम-मेघालय कैडर में 7, बिहार कैडर में 15, छत्तीसगढ़ कैडर में 8, गुजरात कैडर में 35, हरियाणा कैडर में 16, हिमाचल प्रदेश कैडर में 8, जम्मू-कश्मीर कैडर में 3, उत्तराखंड कैडर में 8, कर्नाटक कैडर  में 9, केरल कैडर में 11, मध्यप्रदेश कैडर में 25, महाराष्ट्र कैडर में 20, मणिपुर कैडर में 3, नागालैंड कैडर  में 3, उड़ीसा कैडर में 11, पंजाब कैडर में 13, राजस्थान कैडर में 105, सिक्किम कैडर में 5, तमिलनाडु कैडर में 8, तेलंगाना कैडर में 3, त्रिपुरा कैडर में 2, उत्तरप्रदेश कैडर में 31, उत्तराखंड कैडर में 7 और पश्चिम बंगाल कैडर में 17 आईएएस तैनात है.

यहां तक कि कई दूसरे राज्यों में राजस्थान मूल के आईएएस मुख्य सचिव के ओहदे तक भी पहुंचे हैं. साल 2013 से अब तक हर साल 180 आईएएस चयनित हो रहे हैं. उधर इसके मुकाबले हर साल करीब 250 आईएएस रिटायर होते हैं. 2022 में 281 आई ए एस रिटायर्ड जिसमें से बाइस राजस्थान मूल के हैं. 2023 में यह संख्या 267 होगी जिसमें तेरह राजस्थान मूल के हैं. 2024 में यह संख्या 275 है, जिसमें से राजस्थान मूल के बीस हैं. इसी तरह 2025 में रिटायर्ड होने वाले आईएएस की संख्या 234 है जिसमें राजस्थान मूल के 19 आईएएस शामिल हैं.