जयपुरः राजस्थान के न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई. सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हड़ताल समाप्त हुई. पिछले 10 दिनों से चल रही न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हुई. प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में कर्मचारी कल से काम पर लौटेंगे. जिसके बाद प्रदेश की 1638 अधीनस्थ अदालतों का ठप कामकाज पटरी पर लौटेगा.
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक बद्रीलाल चौधरी सहित संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी ने बताया कि कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर संघ ने विधि मंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने कैडर पुनर्गठन को लेकर जल्दी ही आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है. इसके चलते हम सामूहिक अवकाश को वापस ले रहे हैं.