Rajasthan: दीपावली से पहले सरिस्का के नए राजकुमार 'तिलक' ने खुले जंगल में संभाली अपनी सत्ता

जयपुर: दीपावली से पहले सरिस्का के नए राजकुमार बाघ एसटी 29 यानी 'तिलक' ने खुले जंगल की अपनी सत्ता संभाली है. रणथंभौर से 16 अक्टूबर को बाघ टी 113 को सरिस्का शिफ्ट किया गया था. यहां 3 दिन एंक्लोजर में रखने के बाद आज अलसुबह 4:25 पर इस बाघ को खुले जंगल में छोड़ दिया गया. 

इस बाघ को यहां एसटी 29 नंबर मिला है जबकि वन्यजीव प्रेमियों ने इसका नामकरण तिलक के तौर पर किया है. बाघ को रिलीज करते वक्त सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर रूप नारायण मीणा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. रूप नारायण मीणा के प्रयासों से ही पानीढाल सघन वन क्षेत्र के तौर पर विकसित हो सका है. यहां से पानीढाल गांव और लॉज गांवों को विस्थापित करने में मीणा और उनकी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही है. 

एसटी 29 को सरिस्का के सबसे घने वन क्षेत्र पानीढाल में रिलीज किया गया:
वन विभाग के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि बाघ एसटी 29 को सरिस्का के सबसे घने वन क्षेत्र पानीढाल में रिलीज किया गया है. इस क्षेत्र में तीन बाघिनों का विचरण है. उम्मीद की जा रही है कि एसटी 29 जल्द ही किसी बाघिन के साथ जोड़ा बनाएगा, जिससे न केवल सरिस्का में बाघों की संख्या में वृद्धि होगी वरन वन और वन्य जीव संरक्षण और बेहतर हो पाएगा.