Rajasthan News: सरपंच संघ की हड़ताल खत्म, प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात; महंगाई राहत कैंपों में आमजन को लाभान्वित कराने की ली जिम्मेदारी

Rajasthan News: सरपंच संघ की हड़ताल खत्म, प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात; महंगाई राहत कैंपों में आमजन को लाभान्वित कराने की ली जिम्मेदारी

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद राजस्थान सरपंच संघ ने हड़ताल खत्म कर दी है. आज सुबह मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. गहलोत ने प्रतिनिधियों की मांगों को नियमानुसार पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव और ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 

गहलोत से मिलने पर सरपंच संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैंपों में हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने की जिम्मेदारी भी ली. प्रतिनिधियों ने कहा कि वे कैंपों में अपनी भागीदारी निभाएंगे.