Rajasthan News: सीनियर IAS वीनू गुप्ता बनी रेरा की चेयरमैन, नगरीय विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना

जयपुर: सीनियर IAS वीनू गुप्ता रेरा (Rajasthan Real Estate Regulatory Authority) की चेयरमैन बनी है. नगरीय विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. वीनू गुप्ता का कार्यकाल 5 वर्ष रहेगा. हालांकि वीनू गुप्ता ने अभी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति नहीं ली है. इसके लिए वीनू गुप्ता जल्द आवेदन करेगी. आवेदन स्वीकृत होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगी. ऐसे में एक बार फिर फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर मुहर लगी है. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने 13 जुलाई को खबर प्रसारित की थी. खबर में बताया था कि वीनू गुप्ता रेरा चेयरमैन बन सकती है. 

आपको बता दें कि ये पद अप्रैल में एनसी गोयल के पद से हटने के बाद से खाली पड़ा था. गुप्ता वर्तमान में एमएसएमई में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त है और वे इसी साल रिटायर्ड होने वाली है. वीनू गुप्ता को पहले मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा थी, ऊषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार ने 6 माह के लिए बढ़ा दिया, जिसके कारण वीनू गुप्ता का मुख्य सचिव नहीं बन पाई थी. गौरतलब है कि राज्य में बिल्डरों की मानमानी को रोकने और लोगों को समय पर बिना धोखाधड़ी के आवास मिल सके इसी उदेश्य से सरकार ने रेरा का गठन किया था.