जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेल विभाग में 50 नए पद सृजित करने की स्वीकृति दी है. संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक एवं जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पदों का सृजन किया जाएगा.
संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक के 10 पद सृजित होंगे. इनमें 5 पद सीधी भर्ती एवं 5 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे. इसी प्रकार, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के 40 पद सृजित होंगे, जो 100 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता एवं अनुभव का भी निर्धारण किया गया है.
इन पदों के सृजन से विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन, बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन, अनुदान वितरण, खेल अकादमियों का संचालन, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन तथा खेल संघों से सम्बन्धित कार्यों आदि का संचालन बेहतर तरीके से हो पाएगा.