राजस्थान पुलिस का पेपर लीक माफिया पर शिकंजा, पेपर लीक की घटनाओं को किया कंट्रोल 

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसा है. पेपर लीक पर एसआईटी का पहरा है. पेपर लीक की घटनाओं को कंट्रोल किया. राजस्थान पुलिस की SIT ने बीते एक साल के दौरान नई नजीर पेश की. एक के बाद एक अनेक प्रभावी कार्रवाइयों को अंजाम देकर नई नजीर पेश की. एक साल में RPSC की 145 एवं RSSB की 25 परीक्षाएं बिना पेपर लीक के आयोजित हुई.

DGP यूआर साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस की 'SIT' ने पिछले एक साल के अंतराल में पेपर लीक के अनेकानेक अपराधियों पर कार्रवाई की. राजस्थान में JEN पेपर लीक एवं SI एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक में भी कार्रवाई हुई है. मुख्य गैंग सरगनाओं के साथ-साथ उनके सहयोगी तथा गलत तरीके से लाभान्वित हुए परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

SIT'द्वारा परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं के बारे में जांच कर रहे है. अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर 2300 से अधिक परिवादों की जांच कर रहे है. अब तक 94 FIR दर्ज की गई है, वहीं पेपर लीक मामलों में 244 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से 176 आरोपी मौजूदा समय में जेल में है.