जयपुर: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पास है या फेल यह तो जनता तय करेगी. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट की तो कथनी और करनी में ही फर्क है. RPSC से पायलट ने जन संघर्ष यात्रा शुरू की थी और आरपीएससी को भंग करने की बात कही थी.
इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने युवाओं को कहा था कि आपके छालों की कसम मैं पेपर लीक का मुद्दा उठाता रहूंगा. लेकिन अब मुद्दा कहां गया, पायलट केवल सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं. लंबे समय से इनके ही नेता पायलट को अपमानित कर रहे हैं.
भाजपा की यहां इस बार दाल नहीं गलने वाली:
आपको बता दें कि हाल ही में अपने टोंक दौरे से दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन पार्टी की यहां इस बार दाल नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के सारे नेता राजस्थान आते हैं और यहां राजस्थान के बीजेपी नेताओं को हिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मामला जम नहीं पा रहा.
बीजेपी केंद्र में सत्ता में विफल और राजस्थान में विपक्ष में अफसल:
उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेता यहां आ रहे हैं और संगठन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. बड़ा आश्चर्य है कि बीजेपी केंद्र में सत्ता में विफल है और राजस्थान में विपक्ष में अफसल है. इसलिए मुझे लगता नहीं कि इनको यहां सफलता मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार राज्य में 'एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी ' का क्रम तोड़ेगी . उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.