जयपुर: भीषण गर्मी से जूझते लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में प्री-मानसून ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्री मानसून में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. नागौर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर जिलों में बारिश-आंधी और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है. जयपुर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जिलों में बारिश-आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
साथ ही चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.