जयपुर: जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर राजस्थान व विदर्भ के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले के पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे. मेजबान राजस्थान ने विदर्भ की पहली पारी तो सस्ते में समेट दी, लेकिन खुद ने भी जल्दी से पांच विकेट गंवा दिए. पहला दिन राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद के नाम रहा, जिन्होंने पांच विकेट लिए.
पांच मैच खेलने के बाद रणजी टूर्नामेंट में अंतराल हो गया था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गया है. जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर मेजबान राजस्थान व विदर्भ के बीच मुकाबला शुरू हुआ. विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उलटा पड़ गया. विदर्भ की टीम मैच के पहले ही दिन लंच के बाद महज 165 रन पर आउट हो गई. राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट हासिल किए. मानव सुथार व अजय कुकना ने भी उनका साथ दिया. मानव ने तीन व अजय ने दो विकेट लिए. विदर्भ के लिए करुण नायर ने 39 , अक्षय वाडेकर ने 34 व नचिकेत भुटे ने भी 34 रनो का योगदान दिया.
राजस्थान ने विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 165 रन पर समेट दी और उम्मीद थी कि घरेलू पिच का फायदा उठाकर राजस्थान अब मजबूत स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन उसकी बल्लेबाज भी ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी. देखते ही देखते 47 रन तक ही टीम के चार बल्लेबाज आउट हो गए. 89 रन तक तो आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी. कप्तान महिपाल लोमरोर ने एक छोर पर संघर्ष करके पारी को संभालने का प्रयास किया. शुभम गढवाल 22 रन बनाकर कुछ देर क्रीज पर डटे, लेकिन दीपक हुड्डा खाता खोले बिना ही काप्से के शिकार हो गए. मानव सुथार सात, कार्तिक शर्मा सोलह रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. चार दिवसीय इस मुकाबले में अभी राजस्थान की टीम विदर्भ से 64 रन पीछे हैं. ऐसे में अब महिपाल से कप्तानी पारी की जरूरत है.