VIDEO: राजस्थान-विदर्भ रणजी मुकाबला, राजस्थान ने दी जीत की दस्तक, पहली पारी में 100 रन की बढ़त ली, देखिए ये रिपोर्ट

जयपुर: महिपाल लोमरोर की कप्तानी पारी और विकेटकीपर समर्पित जोशी की साहसिक बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान राजस्थान ने विदर्भ के खिलाफ रणजी मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल करके जीत की दस्तक दे दी है. लोमरोर ने 72 रन की पारी खेली, जबकि समर्पित ने लाजवाब 78 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर चल रहे रणजी मुकाबले में आखिरकार महिपाल लोमरोर ने कप्तानी पारी खेलते हुए राजस्थान को विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में अहम बढ़त दिला ही दी. उनका साथ दिया युवा विकेटकीपर समर्पित जोशी ने. 

विदर्भ ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने एक समय 89 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसे वक्त में महिपाल व समर्पित ने पारी को संभाला. दोनों ने आज सुबह के सत्र में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर राजस्थान को धीरे धीरे मेहमान टीम पर हावी कर दिया. महिपाल ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, जिनमें 11 चौके शामिल रहे. वहीं समर्पित ने 138 गेंदों का सामना करके 78 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके व 2 छक्के जड़े. जिस तरह से ये दोनों बल्लेबाज कर रहे थे, उससे लग रहा था कि दोनों ही शतक पूरा करेंगे, लेकिन हर्ष दुबे ने महिपाल का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.

वहीं पहली पारी में सस्ते में सिमटने वाली विदर्भ की टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में 000 रन पर 00 विकेट गंवा दिए थे. पारी से हार टालने के लिए विदर्भ को अभी 00 रन की जरुरत है. दूसरी पारी में अनिकेत चौधरी ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. सबस्टीट्यूट खिलाड़ी एसके वाथ खाता खोले बिना ही आउट हो गए. विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवर को फील्डिंग करते समय सिर में चोट लग गई थी. 

उनको अस्पताल ले जाना पड़ा. डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार अब वे मैच खेलने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में टीम को सबस्टीट्यूट खिलाड़ी की इजाजत मिली. नियमों के अनुसार यदि किसी खिलाड़ी के गर्दन के ऊपर चोट लगती है और डॉक्टर रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी नहीं खेल पाता है, तो फिर सबस्टीट्यूट खिलाड़ी की इजाजत मिलती है. विदर्भ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर फ्लॉप रहे. पहली पारी में 39 रन बनाने वाले नायर दूसरी पारी में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट अजय कूकना ने लिया.