आज राजस्थान के सामने मुंबई की चुनौती, विजय रथ को रोकने उतरेगी रॉयल्स, जानें पिच रिपोर्ट समेत संभावित प्लेइंग इलेवन

आज राजस्थान के सामने मुंबई की चुनौती, विजय रथ को रोकने उतरेगी रॉयल्स, जानें पिच रिपोर्ट समेत संभावित प्लेइंग इलेवन

जयपुरः आईपीएल में आज राजस्थान के सामने मुंबई की चुनौती होगी. मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. कांटे के मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. पिछले मैच में प्रचंड जीत के बाद राजस्थान के हौसले बुलंद है. जबकि मुंबई की नजर आज लगातार छठी जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंचने पर की होगी. 

राजस्थान के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी का आज 'असली' टेस्ट होगा. पिछले मैच में शतकीय पारी के बाद आज खिलाड़ी का सामना जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे स्विंग गेंदबाजों से होगा. तो वहीं दूसरी ओर मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित, सूर्यकुमार पर नजरें रहने वाली है कि ये दोनों बल्लेबाज क्या कमाल करते है. 

पिच इनके लिए होगी मददगारः
वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो सवाई मानसिंह मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां अब तक आईपीएल 2025 के  मौजूदा सीजन में तीन मैच खेले जा चुके हैं और ये सभी हाई-स्कोरिंग मुकाबले साबित हुए है. 

संजू पर सस्पेंसः
लेकिन इस मैच में संजू सैमसन को एक बड़ी कुर्बानी देनी पड़ सकती है. एमआई के खिलाफ RR के रेगुलर कप्तान सैमसन की वापसी तय मानी जा रही है. टूर्नामेंट में ओपनिंग कर रहे सैमसन पिछले 3 मुकाबलों से चोट के कारण बाहर है. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शतक लगाया. जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया. ऐसे में अब संजू को ओपनिंग स्लॉट से कुर्बानी देनी पडे़गी. क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी इस समय तगड़े फॉर्म में चल रहे है ऐसे में चोटिल होने से पहले तक ओपनिंग करने वाले संजू को ये मुकाबला नई पोजिशन पर जिम्मेदारी तय कर सकता है. जहां टीम के लिए खिलाड़ी तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते है. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह