जयपुर: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ से आज और कल बारिश का दौर जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ से आगामी 4- 5 दिनों में तापमान में वृद्धि होगी.
जयपुर, भरतपुर कोटा, उदयपुर व अजमेर संभागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.साथ ही कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 17 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रहेगा. ऐसे में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.
जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर शहर, जयपुर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ अजमेर, राजसमंद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
#Jaipur: प्रदेश में एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2025
पश्चिमी विक्षोभ से आज और कल जारी रहेगा बारिश का दौर, पश्चिमी विक्षोभ से आगामी 4- 5 दिनों में तापमान में होगी वृद्धि, जयपुर, भरतपुर...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #Winter @IMDWeather @TonkZiya pic.twitter.com/xk9qqpZMIR