जयपुर: राजस्थान मंत्रिमंडल गठन पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल की प्रसव पीड़ा अब समाप्ति की ओर है. जल्द मंत्रिमंडल गठन की घोषणा हो सकती है.
4 साल तक विस्तार होते रहते हैं. मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हैं. कांग्रेस को मंत्रिमंडल पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. पूर्ववर्ती सरकार 5 साल फोन टेप करती रही.
#Jaipur: मंत्रिमंडल गठन पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान
— First India News (@1stIndiaNews) December 28, 2023
कहा-'मंत्रिमंडल की प्रसव पीड़ा अब समाप्ति की ओर', 'जल्द हो सकती मंत्रिमंडल गठन की घोषणा', '4 साल तक विस्तार होते रहते हैं', 'मंत्री बनाना...#RajasthanCabinet @Rajendra4BJP @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/JrqXz0FywE
अपराध की रोकथाम के लिए सरकार ने टास्क फोर्स बनाई,परिणाम दिखेंगे. अपराधों पर नियंत्रण होगा, त्वरित कार्रवाई हुई. जहां भी घटनाएं हुईं वहां अपराधी पकड़े गए.