रणथंभौर की बाघिनों में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू, ऐरोहेड की बेटी ने मौसी रिद्धि को दी टक्कर

रणथंभौर की बाघिनों में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू, ऐरोहेड की बेटी ने मौसी रिद्धि को दी टक्कर

जयपुर : राजस्थान में बाघों की फैक्ट्री कहे जाने वाले रणथंभौर में एक बार फिर से बाघिनों के बीच सत्ता परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है. मछली, कृष्णा, एरोहेड, रिद्धि-सिद्धि और अब कनकटी उर्फ अन्वी रणथंभौर की रानी के सिंहासन पर बैठने की तैयारी कर चुकी है. 

दरअसल सत्ता परिवर्तन के संकेत गुरुवार शाम की सफारी में जोन नंबर 2 में देखने को मिले. जोन 2 के कमलधार स्थित पर्णिया क्षेत्र में विजय सिंह मीणा और उनके गेस्ट कृष्णा पटेल व नीलेश पटेल ने सत्ता परिवर्तन की शुरुआत का एक वीडियो साझा किया. दरअसल लगभग 2 वर्ष के हो चले एरोहेड के तीनों शावेज शावक अपनी टेरिटरी के लिए जद्दोजहद करने लगे हैं. 

एरोहेड की फीमेल शावक कनकटी उर्फ अन्वी ने कल अपनी मौसी टी 124 यानी रिद्धि को ही चुनौती दे डाली. रिद्धि आराम से एक पेड़ के नीचे बैठी हुई थी कि अचानक एरोहेड की बेटी अन्वी ने उसे पर हमला बोल दिया. हालांकि 1 मिनट की इस जंग में अनुभवी रिद्धि अन्वी पर भारी पड़ी. लेकिन इस संघर्ष ने एक बात साबित कर दी कि अब अनवी का युग शुरू होने वाला है और आने वाले 6 महीने से लेकर 1 वर्ष के बीच अन्वी जोन 2-3 की नई रानी साबित हो सकती है. 

इधर रिद्धि को भी उसके दो वर्ष के हो चले तीनों सब एडल्ट शावकों से भी चुनौती मिलेगी. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रणथंभौर में सत्ता परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है और पर्यटकों को जल्द ही बहुत से रोमांचक नजारे देखने को मिलेंगे.

Advertisement