क्रिकेट में 'मैदान-ए-जंग', आरसीए व खेल परिषद में कशमकश जारी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राज्य सरकार ने भले ही राजस्थान क्रिकेट संघ में नई एडहॉक कमेटी बना दी हो, लेकिन खेल परिषद के साथ आरसीए के रिश्ते अभी भी मजबूत नहीं हुए हैं. अब दोनों संस्थाओं के बीच क्रिकेट मैदान के लिए कशमकश हो रही है. आज खेल परिषद के सचिव नीरज पवन व आरसीए एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत के बीच मुलाकात हुई. उम्मीद है कि उच्च स्तर पर इसको लेकर जल्दी ही फैसला हो जाए, वरना फिर निकट भविष्य में जयपुर की क्रिकेट अन्य जिलों में शिफ्ट हो जाएगी. 

आरसीए और खेल परिषद में शुरू हुई  'मैदान-ए-जंग'
क्रिकेट ग्राउंड व एकेडमी को लेकर दोनों में रस्साकशी
आरसीए एडहॉक कमेटी व परिषद में पहले थी बड़ी अदावत
पूर्व कन्वीनर जयदीप बिहाणी व नीरज पवन में नहीं बैठी पटरी
अब राज्य सरकार ने बिहाणी की जगह डीडी कुमावत को बनाया कन्वीनर
लेकिन अभी भी आरसीए व खेल परिषद के बीच संबंध नहीं हुए प्रगाढ
सरकार के निर्देश पर एडहॉक कमेटी को सिर्फ दफ्तर दिया गया है
आरसीए एकेडमी, क्रिकेट ग्राउंड व दोनों पैवेलियन नहीं दिए आरसीए को
आरसीए एडहॉक कमेटी पुराने एमओयू को ही नए सिरे से लागू कराना चाहती है
लेकिन खेल परिषद अध्यक्ष नीरज पवन नहीं लग रहे इस मूड में
खेल परिषद किराये के आधार पर आरसीए को ग्राउंड देना चाहती हैं
ऐसे में आरसीए ने भी अब नए सिरे से एग्रीमेंट की कर ली है प्रारंभिक तैयारी
आरसीए एकेडमी व मुख्य क्रिकेट ग्राउंड की देखभाल अभी आरसीए ही कर रहा है
खेल परिषद के पास नहीं है मैंटीनेंस के लिए पर्याप्त मैनपावर व विशेषज्ञ
मैंटीनेंस के अभाव में साउथ व नॉर्थ पैवेलियन जर्जर होने लगे हैं
साउथ पैवेलियन में आईपीएल के दौरान लाखों रुपए खर्च किए गए थे
लेकिन बारिश के दौरान ही इस निर्माण कार्य की पोल खुल गई

इस पूरे मामले पर खेल परिषद के अध्यक्ष व खेल सचिव नीरज पवन ने कहा कि हमारी आरसीए से बातचीत हो रही है. अब देखते हैं कि किस रूप में आरसीए को ग्राउंड दिया जा सकता है. सक्षम स्तर पर अनुमोदन के बाद इस पर फैसला कर लिया जाएगा.

क्रिकेट मैदान को लेकर आरसीए व खेल परिषद में लगातार किचकिच चलती रहती है. ऐसे में अब आरसीए एडहॉक कमेटी भी इस प्लानिंग में लग गई है कि जयपुर के अलावा प्रदेश में अन्य क्रिकेट सेंटर विकसित किए जाए. जानकारी के अनुसार राजसमंद का मिराज क्रिकेट ग्राउंड आरसीए लेने की तैयारी में है, जिसको नया रणजी सेंटर बनाया जाएगा. आरसीए ने बीसीसीआई को एनओसी के लिए पत्र भी लिख दिया है. जयपुर में भी एसएमएस स्टेडियम के अलावा अन्य ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं. जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम भी बड़ा विकल्प है. यदि एसएमएस स्टेडियम आरसीए को नहीं दिया जाता है, तो फिर आरसीए भी अपना सेंटर जयपुर से शिफ्ट कर सकती है.