आईपीएल में आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, आर-पार के मैच से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

आईपीएल में आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, आर-पार के मैच से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

नई दिल्लीः कहते है ना कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए. ये ही काम आईपीएल में टीम आरसीबी ने किया है. सीजन में पहले बैक टू बैक हार के बाद लंबी छलांग किसी शेर से कम नहीं मारी है. क्योंकि दूसरे फेज में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर इस टीम ने सबकी सांसे रोक दी है. लेकिन इसी बीच टीम को झटका लगा है. टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपली आईपीएल छोड़कर अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए है. 

ये ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के और भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. एक जून से वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वजह से इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. ऐसे में इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अब आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

आरसीबी अपना आखिरी मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ18 मई को खेलेगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा, लेकिन इससे पहले टीम को दोहरा झटका लगा है. और टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपली को टी-20 वर्ल्ड की बोर्ड ने बुला लिया है.