प्रयागराजः महाकुंभ प्रयागराज में अब तक 59 करोड़ से ज्यादा लोगों ने 'श्रद्धा' की डुबकी लगाई है. महाकुंभ महोत्सव के 40 दिन पूरे हो गए है. अब शेष 5 दिनों में और नए रिकॉर्ड बनेंगे. 26 फरवरी के आखिरी स्नान से पूर्व श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने की उम्मीद है.
ऐसे में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड एग्जाम की तारीख बढ़ाई है. 24 फरवरी को 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रयागराज में नहीं होगी. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी कुंभ स्नान से पहले आखिरी वीकेंड माना जा रहा है
आज और कल सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग संगम पहुंच सकते है. महास्नान की तैयारी को लेकर लखनऊ से दो बड़े अधिकारी प्रयागराज पहुंचे है. श्रद्धालुओं के हित में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर पल-पल की मॉनिटरिंग करेंगे.