CWC Recruitment 2023: केंद्रीय भंडारण निगम में 153 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

CWC Recruitment 2023: केंद्रीय भंडारण निगम में 153 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय भंडारण निगम ने लेखाकार, सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और अधीक्षक के 153 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2023 तय की गयी है. 

केंद्रीय भंडारण निगम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट होना जरूरी है. जिसमें लेखाकार, सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और अधीक्षक के पद शामिल है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए मान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 1250 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये तय की गई है.
 
इन पदों पर होगी भर्तीः
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 18 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 05 पद
अकाउंटेंट - 24 पद
सुपरिन्टेन्डेन्ट (जनरल) - 11 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 81 पद
सुपरिन्टेन्डेन्ट (जनरल) - 02 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 10 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 02 पद

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.