अजमेर: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर अहम है. राजस्थान मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक के पदों पर भर्ती निकली है. विभाग ने अनुसंधान सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. ऐसे में भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rajevaluation.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आवेदन 15 अक्टूबर से 13 नवंबर तक किए जा सकेंगे
राजस्थान मूल्यांकन विभाग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता समेत उम्र सम्बंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. आवेदन करने के लिए शुल्क भी पद के मुताबिक है. जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. और सेलेक्शन होने पर सैलरी राजस्थान मूल्यांकन विभाग के नियमों के अनुसार ही मिलेगी.
भर्ती में अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार को सेलेक्शन कई चरण कि परीक्षा के बाद होगा. जिसमें मुख्य रूप से लिखित परीक्षा शामिल है.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajevaluation.rajasthan.gov.in/ पर जाए.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती लिंक को ओपन करें.
फॉर्म भर दस्तावेज सत्यापित करे.