नई दिल्लीः इंडिय़न कोस्ट गार्ड में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवीरों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय तटरक्षक बल ने 47 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे है. आवेदन 1 सितंबर से शुरू होने जा रहे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तय की गयी है.
इंडिय़न कोस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्नविघालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
इन पदों पर होगी भर्तीः
जनरल ड्यूटी (जीडी): 25 पद
टेक: 20 पद
लॉ: 1 पद
चयन प्रक्रियाः
भर्ती में आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 5 चरणों से होकर गुजरना होगा. जिसमें अभ्यर्थियों को पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, दूसरे चरण में प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड, तीसरे चरण में फाइनल सिलेक्शन बोर्ड , चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन और अंत में पांचवें चरण में इंडक्शन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.