फूड सेफ्टी वाहन के संचालन के लिए 75 संविदा पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

फूड सेफ्टी वाहन के संचालन के लिए 75 संविदा पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

जयपुर: प्रदेश में फूड टेस्टिंग इको-सिस्टम को मजबूत किया जाएगा. मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए 25 नए फूड सेफ्टी वाहनों यानि चल प्रयोगशालाओं का संचालन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके लिए 75 संविदा पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

इनमें असिस्टेंट एनालिस्ट के 25, मल्टीटास्किंग स्टाफ के 25 एवं वाहन चालकों के 25 पद सहित कुल 75 पद सृजित किए गए हैं. वाहन चालकों की भर्ती रेक्सको के माध्यम से की जाएगी. राज्य में 9 चल प्रयोगशालाएं पहले से ही संचालित है और 25 नवीन चल प्रयोगशालाओं के बारे में प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मिलावटखोरी पर रोक लगेगी.