जयपुर: राजस्थान में गर्मी के सीजन ने दस्तक दे दी है. हवाई अड्डों पर भी फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो गया है. लेकिन यह बदलाव हवाई यात्रियों के लिए सकारात्मक नहीं रहा है. दरअसल समर शेड्यूल में प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा छाने की नौबत आ गई है. जैसलमेर एयरपोर्ट इन दिनों सूना हाे गया है. सर्दियों के दौरान जब प्रदेश में पर्यटकों की आवक जोरदार थी, तब यहां से रोजाना औसतन 3 से 4 फ्लाइट संचालित हो रही थीं. जैसलमेर की एयर कनेक्टिविटी राजधानी जयपुर के साथ ही दिल्ली और अहमदाबाद तक भी थी. लेकिन अब यहां से हवाई सेवा पूरी तरह बंद हो गई है.
जैसलमेर एकमात्र एयरपोर्ट नहीं है, जहां गर्मियों में फ्लाइट संचालन बंद हुआ है. प्रदेश के दूसरे एयरपोर्ट्स पर भी हवाई सेवाओं का संचालन काफी हद तक कम हो गया है. दरअसल प्रदेश में सितंबर से मार्च तक पर्यटन सीजन माना जाता है. हवाई सेवाओं के लिहाज से बात करें तो अक्टूबर से मार्च तक हवाई सेवाएं अधिक संचालित होती हैं. मार्च बीतने के साथ ही फ्लाइट संचालन में कमी देखने को मिली है. इसका असर प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जब देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट संख्या बढ़ी है, जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में फ्लाइट संख्या में कमी देखने को मिल रही है.
प्रदेश के छोटे एयरपोर्ट के क्या हाल ?:
- जैसलमेर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज चल रही थी 3 फ्लाइट
- जैसलमेर से दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए थी फ्लाइट
- अब जैसलमेर से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह बंद
- बीकानेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सर्दियों में रोज चल रही थी फ्लाइट
- अब सप्ताह में 5 दिन का शेड्यूल, लेकिन इसमें भी 2 दिन रद्द
- यानी बीकानेर से सप्ताह में औसतन 3 दिन ही चलेगी एकमात्र फ्लाइट
- किशनगढ़ एयरपोर्ट से भी घटा फ्लाइट संचालन
- सर्दियों में 4 दिन इंदौर, 3 दिन सूरत की फ्लाइट थी संचालित
- अब इंदौर की फ्लाइट 28 मार्च के बाद से नहीं चल रही
- किशनगढ़ से सूरत की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चल रही
- स्पाइसजेट की किशनगढ़ से हैदराबाद फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन नहीं हुई
हवाई सेवाओं का संचालन केवल प्रदेश के छोटे एयरपोर्ट्स पर ही नहीं घटा है. प्रदेश के बड़े एयरपोर्ट्स पर भी इसका काफी असर देखा जा रहा है. जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर ताे फ्लाइट संचालन घटा है ही, साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स की कमी देखने को मिल रही है. दरअसल सर्दियों के दौरान जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या रोजाना 20 तक जा पहुंची थी, लेकिन अब यह संख्या करीब 14 तक ही सिमटकर रह गई है.
जयपुर एयरपोर्ट पर भी घटा फ्लाइट संचालन:
- जोधपुर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज चल रही थी 14 से 15 फ्लाइट
- अब रोजाना औसतन 10 फ्लाइट ही हो रही संचालित
- उदयपुर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज 20 फ्लाइट तक थी संचालित
- अब यह संख्या घटकर 14 से 15 पर रह गई
- जयपुर एयरपोर्ट से सर्दियों में रोज औसतन 63 फ्लाइट थी संचालित
- जयपुर से अब यह संख्या 56 से 57 पर ही अटकी
फ्लाइट घटने के क्या हैं बड़े कारण:
- प्रदेश के छोटे एयरपोर्ट्स से नियमित यात्रीभार की कमी
- गर्मियों में पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक गिरावट
- स्पाइसजेट, स्टार एयर आदि एयरलाइंस के पास विमानों की कमी
- उड़ान योजना के दौरान मिलने वाला वीजीएफ नहीं मिलना