जयपुर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. आज दूसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरी तरह अलर्ट है. 24 से अधिक राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
233 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. 24 अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा, समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां दी गई है. हर 10 केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जिला प्रशासन ने 264 प्रश्न पत्र समन्वयक एवं 78 OMR समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है. सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा होगी. जयपुर में 91 हजार 68 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है. पहले दिन पहली पारी में हुई लेवल प्रथम और दूसरी पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा.