जयपुर: कर्मचारी चयन बोर्ड बैठक में शुक्रवार को महत्वपूर्ण परीक्षा परिणाम का अनुमोदन हुआ. अनुमोदन के बाद बोर्ड की ओर से NHM की तीन ट्रेड्स के परिणाम जारी किए. संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती 2025, संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सीधी भर्ती का प्री डीवी परिणाम जारी किया. बोर्ड बैठक में VDO 2021 डीवी लिस्ट, का भी अनुमोदन किया.
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सीधी भर्ती 2025:
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर सीधी भर्ती 2025 का परिणाम जारी किया गया. चयन बोर्ड की ओर से दोगुना अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की. कुल 262 पदों के लिए 10 जून को परीक्षा आयोजित हुई. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के विकल्प खाली छोड़ने पर 77 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया.
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती 2025:
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती 2025 का कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्री डीवी परिणाम जारी किया. बोर्ड की ओर से दोगुना अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की. कुल 234 पदों के लिए संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती आयोजित हुई. संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा में प्रश्न डिलीट नहीं हुआ. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के विकल्प खाली छोड़ने पर 131 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया.