Rajasthan: मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत में शहीदों के जयकारों से गूंजे राजस्व ग्राम, ढोल व लोकगीतों के साथ झूमती नजर आई महिलाएं

रायपुर: सेंदड़ा ग्राम पंचायत में आज कार्यक्रम की शुरुआत की  हुई. जहां आज अमृत कलश यात्रा सेन्दडा पहुची. ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों हर साल की तरह ही इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का दिन यादगार बनाने के लिए तैयारी की जा रही हैं. 

इसी क्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालें वीरों को श्रद्वाजंलि देने के लिए आज से राष्ट्रव्यापी मेरी माटी मेरा देश अभियान ग्राम स्तर से शुरूआत की गई. राजस्व ग्राम बोरवाड में तालाब के पास पौधारोपण कर ढोल बजाकर किया गया. गांव के शहीद बाबूसिंह के पुत्र अमरसिंह का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया. 

राजस्व ग्राम झाडली मानपुरा के रावला बाडिया में शहीद सुल्तान काठात के पुत्र आमीर काठात का माला व साफा पहनाकर लोक गीतों के साथ सम्मान किया गया. रामगढ सेडोतान ग्राम में भी किया गया. सरपंच रतन सिंह भाटी ने  कार्यक्रम को लेकर पौधारोपण के साथ शपथ भी दिलवाई गई.