VIDEO: PMO और देश की राजस्थान पर टिकी खास निगाहें, पावर स्टोरेज प्लांट को लेकर केंद्र गंभीर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर :  रिन्यूएबल एनर्जी के लिहाज से पीएमओ और देश की राजस्थान पर खास निगाहें टिकी हुई हैं. इस क्षेत्र में निवेश और भविष्य के विकास के विजन को लेकर पीएम मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने राजस्थान का दौरा करके सीएस सुधांश पंत और अधिकारियों के साथ बैठक ली. इसके साथ ही इस दौरे के जरिये राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर रोडमैप बनाने की कोशिश की गई. 

राजस्थान में ऊर्जा सुधारों और खास तौर पर रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर जो संभावनाएं हैं, उसका बेहतर दोहन किस तरह से हो. इसे पीएम सलाहकार तरुण कपूर ने टटोला. 

इन अहम मुद्दों को लेकर मंथन करके दिए निर्देश 
- सौर ऊर्जा प्रोत्साहन के लिए लगेंगे पावर स्टोरेज प्लांट
- राजस्थान में पावर स्टोरेज प्लांट को लेकर केंद्र गंभीर
- PM के सलाहकार तरुण कपूर ने दिए संकेत
- कपूर ने माना कि सौर ऊर्जा की राजस्थान में अपार संभावनाएं
 - डे पावर का 24 घण्टे उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पावर स्टोरेज की दिशा में केंद्र ने कर रखा है काम शुरू
- राजस्थान को पावर स्टोरेज प्लांट्स स्थापना में दी जाएगी प्राथमिकता
- राजस्थान में रिन्यूबल एनर्जी के डवलमेंट को लेकर हुआ विशेष मंथन
- इसके साथ ही सोलर पार्क डवलमेंट के लिए जमीन, ट्रांसमिशन नेटवर्क की स्थिति,मौजूदा और आगामी दिनों में आने वाले सोलर पार्क की स्थिति की हुई समीक्षा
- राजस्थान में रिक्यूबल परर्चेज ऑब्लिगेशन की स्थिति, पीएम सूर्यघर योजना
- कुसुम योजना, विण्ड पावर, राजस्थान में बिजली की लॉगटर्म प्लानिंग के साथ
- डिस्कॉम रिफार्म्स को लेकर हुई चर्चा

इसके साथ ही प्रदेश के अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सीएस सुधांश पंत ने कपूर के साथ समीक्षा की. 

- इसमें इन प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की
- जयपुर में मेट्रो,परिशोधित बायो गैस,अन्य बायो फील्ड्स की प्रगति,पाइप्ड नेचुरल गैस और CNG,
- PM E बस, राष्ट्रीय राजमार्ग, ट्रेन नेटवर्क, बाड़मेर रिफाइनरी,शहरी विकास के ठोस कचरा प्रबंधन व शहरी प्लानिंग
- और खनन से जुड़े मुद्दों की हुई समीक्षा.

सचिवालय में हुई दूसरी बैठक में परिवहन,पेट्रोलियम, पीडब्ल्यूडी,यूडीएच और खान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए.