जयपुरः RGHS लाभार्थियों को आज से फिर कैशलेस इलाज मिलने लगेगा. निजी अस्पतालों के संगठन राजस्थान अलायन्स ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के आंदोलन से जुड़ी खबर सामने आ रही है. PHS गायत्री राठौड़ के साथ वार्ता के बाद अस्पतालों ने आंदोलन समाप्त कल किया था.
लेकिन देर रात तक निजी अस्पताल संचालकों में असमंजस की स्थिति थी. अब एसोसिएशन ने स्पष्ट किया, राज्य सरकार ने हमारे सभी बातों को गंभीरता से सुना. साथ ही जल्द की भुगतान समेत अधिकांश दिक्कतों के समाधान का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब सभी अस्पतालों में फिर से कैशलेस इलाज शुरू किया गया है.