Sirohi News: सवारी जीप बेकाबू होकर पलटी; हादसे में एक महिला की हुई मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

पिंडवाड़ा (सिरोही): उदयपुर पालनपुर फोरलेन स्थित स्वरूपगंज थाने के सामने एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 4 महिलाओं सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया, इसमें गंभीर घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

स्वरूपगंज पुलिस ने वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. स्वरूपगंज कस्बे की ओर जाने वाली जीप सर्विस लाइन से मुख्य सड़क की ओर आ रही थी, तभी ड्राइवर का ध्यान भटकने से जीप सड़क किनारे पलट गई. हादसे में जीप में सवार आपरी खेड़ा निवासी सीया पत्नी प्रकाश गरासिया, मंडवाड़ादेव निवासी पूजा पत्नी सुरेश हीरागर, फुलेरा निवासी उनकी पत्नी जोशी राम गरासिया, कासिंद्रा निवासी शारदा पत्नी तेजाराम, फुलेरा निवासी निखिल पुत्र जोशी राम गरासिया और कासिंद्रा निवासी तेजाराम पुत्र कालूराम घायल हो गए, 

इन सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस ने प्राथमिक इलाज देते हुए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सिया गरासिया की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण सिरोही अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया. जिसकी गुजरात ले जाते समय पिंडवाड़ा के पास मौत हो गई. स्वरूपगंज पुलिस ने मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.