जयपुरः RIMS का सपना जल्द साकार होगा. RUHS एम्स दिल्ली के सहयोग से RIMS में तब्दील होगा. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग CM की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में जुटा है. चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने कहा कि RIMS की सफल क्रियान्वयन के लिए MOU तैयार किया गया है. जल्द ही एम्स दिल्ली के साथ "मेडिकल एण्ड टेक्निकल सपोर्ट" के लिए MOU" होगा.
RIMS के लिए एक अलग से एक्ट लाया जा रहा है. इस एक्ट के तहत RIMS "यूनिवसिटी कम कॉलेज" के रूप में काम करेगा. एक्ट को लॉ डिपार्टमेंट में भेजा जा रहा, जहां से मंजूरी मिलने पर वो लागू होगा. दिल्ली एम्स के पैटर्न पर ही RIMS में भी जरूरी फैकल्टी का रिक्रूटमेंट होगा.
आदिकाल से जो वैद्य लोग है,वो कॉमर्शियल काम नहीं करते थे. इस पेशे को हमेशा सेवा का रूप माना गया, वो ही हमारी भी सोच है. देश में किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्राइवेट प्रैक्टिस अलाउ नहीं होती है. RIMS में भी फैकल्टी पर NPA लागू रहेगा यानी वे निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे.