जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के दैनिक हिन्दी समाचार पत्र 'सच बेधड़क' के भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान ' को लेकर प्रकाशित किए गए विशेष अंक का विमोचन किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस विशेषांक की सराहना की और उसमें शामिल लेखों को बड़ी बारीकी के साथ पढ़ा. इस मौके पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, सच बेधड़क के संपादक मनोज माथुर और एसोसिएट एडिटर पंकज सोनी भी मौजूद रहे.
विशेषांक में 1 साल की उपलब्धियां को लेकर दोनों उप मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के मंत्रियों की तरफ से विशेष लेख लिखे गए हैं , जिन्हें बेहद आकर्षक अंदाज में ग्लैस पेपर पर प्रकाशित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने विशेषांक के विजन और प्रेजेंटेशन की तारीफ करते हुए कहा मीडिया को सरकार के जनहित के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के प्रयास करने चहिए. सच बेधड़क का यह विशेषांक उसी तरफ एक कदम है.
उन्होंने विशेषांक में लिखे गए समूह के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के संपादकीय की खासतौर पर सराहना की. मुख्यमंत्री ने सीईओ अरोड़ा को मिठाई खिलाकर इस अंक के लिए शुभकामनाएं भी दी.
गौरतलब है कि विशेषांक को राइजिंग राजस्थान में आने वाले प्रतिनिधियों को दिए जाने सरकार की नीतियों और उपलब्धियांवाले लिटरेचर में शामिल किया जाएगा.