भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान 'को लेकर सच बेधड़क अखबार के विशेषांक का विमोचन 

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान 'को लेकर सच बेधड़क अखबार के विशेषांक का विमोचन 

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के दैनिक हिन्दी समाचार पत्र 'सच बेधड़क' के भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान ' को लेकर प्रकाशित किए गए विशेष अंक का विमोचन किया.

your imageइस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस विशेषांक की सराहना की और उसमें शामिल लेखों को बड़ी बारीकी के साथ पढ़ा. इस मौके पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, सच बेधड़क के संपादक मनोज माथुर और एसोसिएट एडिटर पंकज सोनी भी मौजूद रहे. 

your imageविशेषांक में 1 साल की उपलब्धियां को लेकर दोनों उप मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के मंत्रियों की तरफ से विशेष लेख लिखे गए हैं , जिन्हें बेहद आकर्षक अंदाज में ग्लैस पेपर पर प्रकाशित किया गया है.

your image

मुख्यमंत्री ने विशेषांक के विजन और प्रेजेंटेशन की तारीफ करते हुए कहा मीडिया को सरकार के जनहित के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के प्रयास करने चहिए. सच बेधड़क का यह विशेषांक उसी तरफ एक कदम है. 

your imageउन्होंने विशेषांक में लिखे गए समूह के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के संपादकीय की खासतौर पर सराहना की. मुख्यमंत्री ने सीईओ अरोड़ा को मिठाई खिलाकर इस अंक के लिए शुभकामनाएं भी दी.

your imageगौरतलब है कि विशेषांक को राइजिंग राजस्थान में आने वाले प्रतिनिधियों को दिए जाने सरकार की नीतियों और उपलब्धियांवाले लिटरेचर में शामिल किया जाएगा.