भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान 'को लेकर सच बेधड़क अखबार के विशेषांक का विमोचन 

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान 'को लेकर सच बेधड़क अखबार के विशेषांक का विमोचन 

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के दैनिक हिन्दी समाचार पत्र 'सच बेधड़क' के भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ और 'राइजिंग राजस्थान ' को लेकर प्रकाशित किए गए विशेष अंक का विमोचन किया.

your imageइस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस विशेषांक की सराहना की और उसमें शामिल लेखों को बड़ी बारीकी के साथ पढ़ा. इस मौके पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, सच बेधड़क के संपादक मनोज माथुर और एसोसिएट एडिटर पंकज सोनी भी मौजूद रहे.