जोधपुर: RJS भर्ती-2024 प्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. रजिस्ट्रार परीक्षा ने प्रारम्भिक परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया है.
परिणाम घोषित करने के साथ ही कट ऑफ भी जारी की गई है. 23 जून को 222 रिक्त पदों के लिए आरजेएस परीक्षा आयोजित हुई थी.
सामान्य 73, सामान्य तलाकशुदा 61, सामान्य विधवा 45, एससी 55, एसटी 54, ओबीसी व एनसीएल 68, ओबीसी व एनसीएल तलाकशुदा 65, ओबीसी एनसीएल विधवा 46, एमबीसी एनसीएल 45, ईडब्लूएस 68 प्रतिशत कट ऑफ रही है.
बता दें कि प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी होंगे. 31 अगस्त को मुख्य परीक्षा आयोजित हो सकती है.
#Jodhpur: आरजेएस परीक्षा-2024
— First India News (@1stIndiaNews) July 15, 2024
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से घोषित किया गया परीक्षा परिणाम, रजिस्ट्रार परीक्षा ने प्रारम्भिक परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanHighCourt pic.twitter.com/f5RymKJAQe