जयपुर: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए RLP ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
1- फलौदी से अब्दुल महमूद उर्फ एड. पप्पू खिलजी
2- बगरू से ताराचंद रैगर
3- जैसलमेर से रघुवीर सिंह भाटी
4- सांचौर से सुकेश सागर
5- हिंडौन से धरमेन्द्र कुमार जाटव
6- खंडार से अंकिता वर्मा
7- तारानगर से मुकेश लाटा
8- चूरू से दिनेश कुमार भाम्भू
9- सुमेरपुर से हरीराम घांची
10- पोकरण से देवीलाल उर्फ देव चौहान
गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बता दें कि 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. बहुमत का आंकड़ा 101 सीटों का हैं.
RLP ने एक और सूची की जारी, 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची की जारी #RajasthanElections2023 #RajasthanWithFirstIndia #RLP @RLPINDIAorg @hanumanbeniwal pic.twitter.com/NcE1r3QWvQ
— First India News (@1stIndiaNews) November 5, 2023