रूफटॉप सोलर वाले हजारों घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, घर पर पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे 55 पैसे एक्ट्रा

रूफटॉप सोलर वाले हजारों घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, घर पर पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे 55 पैसे एक्ट्रा

जयपुर : रूफटॉप सोलर वाले हजारों घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है. घर पर पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली के उपभोक्ताओं को 55 पैसे एक्ट्रा मिलेंगे. राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने RERC रेग्यूलेशन की पालना में फैसला लिया है. 

अभी रूफटॉप श्रेणी के उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिजली के 2.71 रु.प्रति यूनिट मिलते हैं. घर पर उपयोग होने के बाद ग्रिड में जाने वाली अतिरिक्त बिजली पर ये भुगतान मिलता है. 

पिछले साल डिस्कॉम में सोलर से खरीदी गई बिजली की एवरेज रेट 2.61 रु.प्रति यूनिट आई. रेग्यूलेशन के मुताबिक इस एवरेज रेट की 25 फीसदी अधिक राशि उपभोक्ताओं को देना निर्धारित है.

ऐसे में डिस्कॉम ने नेट मीटरिंग के उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित की 3.26 रु. प्रति यूनिट की दर है. इसी तरह नेट बिलिंग के उपभोक्ताओं की दर भी 3.04 रु. से बढ़ाकर 3.65 रु. प्रति यूनिट की गई है. चेयरमैन आरती डोगरा के निर्देश पर जयपुर डिस्कॉम SE (कॉमर्शियल) TC सिंघल ने आदेश जारी किए हैं.