IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, विराट कोहली ने बनाए शानदार नाबाद 62 रन

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, विराट कोहली ने बनाए शानदार नाबाद 62 रन

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 का पहला मुकाबला बेहद खास रहा, खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए. विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जबरदस्त बल्लेबाज़ी के दम पर RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने शानदार नाबाद 62 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने भी 65 रन की पारी खेली.

ये जयपुर में इस सीजन का पहला आईपीएल मैच था, और RCB ने इसे यादगार बना दिया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 174 रन के लक्ष्य के जवाब में 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाए. 

जयपुर में सीजन के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली न सिर्फ अपनी क्लास दिखा रहे हैं, बल्कि हर मैच में टीम को एक मजबूत शुरुआत दे रहे हैं. उनकी फॉर्म RCB के लिए इस सीजन में काफी अहम साबित हो रही है. 62 रन की नाबाद पारी में उनका आत्मविश्वास और अनुभव साफ दिखा.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड. 

Advertisement