जयपुरः RTE नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है. RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश को सीमित करने पर फैसला किया गया है.
जिसमें अब RTE के तहत निशुल्क प्रवेश केवल पूर्व-प्राथमिक कक्षा UKG और कक्षा 1 में ही दिए जा सकेंगे. पूर्व प्राथमिक स्तर की अन्य कक्षाओं जैसे यानी LKG और UKG-2 में अब फीस पुनर्भरण नहीं होगा.