जयपुर: भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुरुआत में सभी मौजूद लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि मौसम की दिक्कत के चलते काफी लेट हुआ हूं. मेरा प्रयास था कि तय समय पर आपसे मिलता, लेकिन ये नहीं हो पाया. ये कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं है. बल्कि सरकार की सेवा और समर्पण का प्रमाण है.
प्रदेश सरकार के उपलब्धियां भरे दो साल पूरे हो गए हैं. दो वर्ष पहले आपने अपना आशीर्वाद हमें दिया. सरकार ने दो साल में कई अहम काम किए. सरकार का हर निर्णय, फैसला गरीब और मजदूर के लिए लिया. ये सरकार गरीब और मजदूर की हैं. कई स्वास्थ्य योजनाएं सरकार ने लागू की. पहले दिन से मुझे चिंता थी कि प्रदेश के लोगों के लिए ऐसा क्या करूं जिससे गरीब, किसान, बेरोजगार, बेटियों और महिलाओं का विकास हो सके. हम स्वार्थ की नहीं जनसेवा की राजनीति करते हैं. क्रिटिकल केयर भवन आज से RUHS में शुरू हुई.
राजस्थान में भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन:
प्रदेश में भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने 70 साल से देश-प्रदेश को लूटने का काम किया. अब ये लोग हमसे सवाल कर रहे, जबकि वो खुद कटघरे में हैं. हमारी सरकार में शिशुओं का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है. आरोग्य शिविरों में आने वाले रोगियों को निशुल्क दवा और निशुल्क जांच उपलब्ध कराई जा रही है. आपका उत्तम स्वास्थ्य समृद्धि एवं विकसित राजस्थान की आधारशिला है. पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर तथा तहसील स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
दिव्यांगों के प्रति हम रखते है गहरा सम्मान :
रक्तदाताओं ने रक्तदान करके मरीजों का जीवन बचाने का जो संकल्प लिया है' आपका सहयोग अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. हमारी डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजनों के प्रति गहरा सम्मान रखती है. सीएम ने आगे कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान जैसा महादान करने वालों का आभार. दिव्यांगों के प्रति हम गहरा सम्मान रखते हैं. अपना घर संस्थान के साथ निराश्रित लोगों के लिए आज MoU किया गया है.
भ्रष्टाचार कांग्रेस के राज में शुरु हुआ:
कमजोर आखों वाले स्कूली बच्चों को राजस्थान सरकार निःशुल्क चश्मे देगी. इसके लिए मेडिकल टीमें स्कूल तक पहुंचेंगी, निशुल्क जांच की जाएगी. RGHS योजना में जिस तरह कुछ हॉस्पिटल लूट का काम कर रहे हैं हमने उनके खिलाफ भी एक्शन लिया हैं. ये सब भ्रष्टाचार कांग्रेस के राज में शुरु हुआ था. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, अब ऐसे हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस देश में भ्रष्टाचार की नींव पर काम करने वाली कांग्रेस को बोलने का अधिकार नहीं है. कुछ लोग है जो सिर्फ ट्वीट करते हैं. दम है तो मैदान में आइये, सदन में या फिर सदन के बाहर आइए. वो लुटेरे हमसे क्या बात करेंगे जिन्होने 70 साल तक देश को लूटा हो.