थानागाजी (अलवर): राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधावास जाने वाला रास्ता इन दिनों बेहद खतरनाक बना हुआ है, क्योंकि रास्ते में बह रही रूपारेल नदी पर पुलिया का निर्माण अभी अधूरा है.
गांव से स्कूल जाने के लिए बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है, जहां एक ओर तेज बहाव है तो दूसरी ओर गहरे गड्ढे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि ग्रामीण खुद बच्चों को नदी पार कराने में मदद कर रहे हैं, लेकिन यह अस्थायी उपाय है और संतुलन बिगड़ने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
जोधावास श्मशान घाट से कीरों की ढाणी तक का रास्ता पूरी तरह खराब है. बीच में नदी होने और पुलिया न बनने से लगभग 50 से अधिक बच्चों को रोज़ाना स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया का काम शीघ्र पूरा करने की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए सख्त निर्देश:
अलवर के थानागाजी में नदी पार कर स्कूल जा रहे छात्रों के मामले में थानागाजी उपखंड अधिकारी पिंकी गुर्जर ने प्रसंज्ञान लिया. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए. नदी का बहाव तेज होने पर ऐसे रिस्क नहीं उठाए. हादसे की संभावना को लेकर छात्रों के घर रहने के निर्देश दिए.