नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन दौरे पर हैं. जहां बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से उन्होंने मुलाकात की. इस अवसर पर जयशंकर ने कहा कि आज उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर खुशी हुई.
शंघाई सहयोग संगठन में चीन की अध्यक्षता को लेकर भारत का समर्थन जताया है. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हुआ है. उम्मीद है कि मेरी इस यात्रा के दौरान बातचीत सकारात्मक बनी रहेगी.
इस दौरे के दौरान हमारी चर्चा से यह सकारात्मकता बनी रहेगी. कैलाश मानसरोवर यात्रा बहाल करने को भारत में खूब सराहा गया है.