टोंक: राजस्थान में यूरिया खाद की किल्लत पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है. सचिन पायलट ने कहा कि किसान और किसानी को सरकार को प्राथमिकता देनी चाहिए.
राजस्थान में पुलिस पहरे में यूरिया खाद बंट रही है, अब समझ सकते है की किल्लत कितनी बड़ी होगी. प्रदेश सरकार में किसानों के लिए बोलने वाला कोई नहीं है. हमारी सरकार में इस तरह की किल्लत आई थी.
हमने मेहनत करके दिल्ली से खाद के कई रैक मंगवाए थे. टोंक में इसरदा डूब क्षेत्र के किसान भी मुआवज़ा मांग रहे है. हमारी सरकार के समय हमने इसका एक पूरा पैकेज बनाया था. सरकार अब उसकी भी पूर्ति नहीं कर रही है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का टोंक दौरा:
-प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत पर सचिन पायलट का बयान
-कहा-किसान और किसानी को सरकार को प्राथमिकता देनी चाहिए
-प्रदेश में पुलिस पहरे में यूरिया खाद बंट रही है, अब समझ सकते है की किल्लत कितनी बड़ी होगी
-प्रदेश सरकार में किसानों के लिए बोलने वाला कोई नहीं है
-हमारी सरकार में इस तरह की किल्लत आई थी, हमने मेहनत करके दिल्ली से खाद के कई रैक मंगवाए थे
-टोंक में इसरदा डूब क्षेत्र के किसान भी मुआवज़ा मांग रहे है
-हमारी सरकार के समय हमने इसका एक पूरा पैकेज बनाया था
-सरकार अब उसकी भी पूर्ति नहीं कर रही है