बॉक्स ऑफिस पर 'साइलेंट स्टॉर्म' साबित हो रही फिल्म "सैयारा", 45 करोड़ रु. के बजट में बनी फिल्म ने 14 दिन में कमाए 274 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस पर 'साइलेंट स्टॉर्म' साबित हो रही फिल्म "सैयारा", 45 करोड़ रु. के बजट में बनी फिल्म ने 14 दिन में कमाए 274 करोड़ रुपए

मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म "सैयारा" 'साइलेंट स्टॉर्म' साबित हो रही है. 45 करोड़ रु. के बजट में बनी फिल्म ने 14 दिन में 274 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बगैर प्रचार प्रदर्शित की गई "सैयारा" का विज्ञापन प्रदर्शन के बाद किया गया.  

हाल से निकले भावुक दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर फिल्म का प्रचार हुआ. फिल्म निर्माता ने छोटे शहरों में छोटे इन्फ्लुएंसरों की सेवाएं ली थी. छोटे शहरों के दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर महानगरों में प्रचार किया. छोटे शहरों के छोटे वीडियो के सहारे बड़े शहरों में "सैयारा" हिट हो गई.