सलूम्बर में खुदाई कर रही JCB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महज आधे घण्टे में हुई खाक

सलूम्बर में खुदाई कर रही JCB में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महज आधे घण्टे में हुई खाक

नई दिल्ली: सलूम्बर में खुदाई कर रही JCB में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. महज आधे घण्टे में JCB खाक हो गई. देवगांव के गणेश घाटी इलाके में होटल देव के पास JCB में आग लगी. 

चालक ने ब्रेक लगाकर JCB रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी के बाद सलूम्बर थाना पुलिस से ASI आशीष व उनकी टीम मौके पर पहुंची. नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया. फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है.