देश के प्रमुख जलाशयों में 3 हफ्ते बाद भी एक समान जल स्तर, केंद्रीय जल आयोग ने जारी किए आंकड़े

देश के प्रमुख जलाशयों में 3 हफ्ते बाद भी एक समान जल स्तर, केंद्रीय जल आयोग ने जारी किए आंकड़े

जयपुरः देश के प्रमुख जलाशयों में 3 हफ्ते बाद भी एक समान जल स्तर बना हुआ है. देश के 155 प्रमुख जलाशयों की जल भराव क्षमता 87% पर कायम है. केंद्रीय जल आयोग ने जलाशयों में जल स्तर के आंकड़े जारी किए है. 

155 जलाशयों में 1,57,490 अरब घन मीटर (BMC) पानी मौजूद है. उत्तरी और पूर्वी भारत के जलाशयों में जल स्तर में कमी हुई है. दक्षिण और पश्चिमी भारत के जलाशयों के जल स्तर में बदलाव नहीं हुआ है.